‘एमआईटी एडीटी’ में ‘दीक्षारंभ-24’ का आगाज

At MIT ADT from Thursday (August 8) 'Diksharambh-24
At MIT ADT from Thursday (August 8) 'Diksharambh-24

पुणे: एमआईटी यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, विश्वराजबाग, पुणे में नव प्रवेशित छात्रों के 9वें बैच का स्वागत समारोह यानी ‘दीक्षारंभ-24’ गुरुवार (८अगस्त) से शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से निर्मित ‘स्वामी विवेकानन्द सभा मंडप’ में हजारों छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आगाज होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माईर्स एमआईटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष विश्वधर्मी प्रोफेसर डॉ. विश्वनाथ कराड करेंगे।  एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और रक्षा मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी सतीश रेड्डी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार मुख्य उपस्थिति रहेंगे। साथ ही, एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष और कुलपति प्रो. डॉ. मंगेश कराड, कार्यकारी निदेशक प्रो.डाॅ.सुनिता कराड,  उप-कुलपति डॉ. रामचन्द्र पुजेरी, डॉ. अनंत चक्रदेव, डॉ. मोहित दुबे, रजिस्ट्रार डॉ. महेश चोपड़े आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। 
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा क्रियान्वित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. चोपड़े ने बताया कि इस मौके पर छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा।
50% LikesVS
50% Dislikes

Spread the love
अधिक वाचा  "द आर्ट एंड साइंस ऑफ क्रिकेट कमेंट्री" पुस्तक का विमोचन